पांच सूत्रीय मांगों को दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नरेन्द्र भाई मोदी विचार मंच कोटद्वार के सदस्यों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंच के अध्यक्ष कैप्टन (रिटायर) चण्डी प्रसाद डोबरियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोटद्वार में जगह-जगह शराब के ठेके खोल दिये है। जिससे युवा नशे का आदी हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड, देवी रोड, दुगड्डा, डाडामंडी में स्थापित शराब के ठेकों को तुरन्त अन्यत्र स्थापित किया जाना चाहिए। मंच ने प्रदेश सरकार से कोटद्वार विधानसभा में केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति दिलाने, आवारा पशुओं की समस्या का निस्तारण करने, मोटर नगर बस अड्डे का निर्माण कराने, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कराने, रोड़वेज बस अड्डे का जिर्णोद्धार व खूनीबड़ कार्यशाला का निर्माण कराने की मांग की है। धरना देने वालों में गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया, गोपाल सिंह नेगी, हरीश खुगशाल, कैप्टन हंसवंत सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।