पंचायत भवन के शिलान्यास पर ब्लाक प्रमुख पाबौ ने उठाए सवाल
कहा ग्राम पंचाायत में रिक्त है प्रधान पद, बावजूद शिलापट पर अंकित है प्रधान का नाम
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ कर रहे हैं भेदभाव पूर्ण व्यवहार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकासखंड पाबौ की ग्राम पंचायत तालका में ग्राम पंचायत भवन के शिलान्यास पर ब्लाक प्रमुख ने सवाल उठाए है। ब्लाक प्रमुख रजनी रावत ने आरोप लगाया कि उक्त ग्राम पंचायत में प्रधान पद रिक्त है बावजूद इसके शिलापट पर ग्राम प्रधान का नाम अंकित किया गया है। जबकि शिलापट पर प्रमुख का नाम अंकित नहीं किया गया है। ब्लाक प्रमुख ने स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री पर जनप्रतिनिधियों से भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं जिला पंचायती राज अधिकारी का कहना है कि प्रधान के तौर पर जिस महिला का नाम शिलापट पर अंकित है वह प्रभारी के तौर पर प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
बीते एक फरवरी को पाबौ विकासखंड की तालका ग्राम पंचायत में स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत भवन का निर्माण राष्ट्रीय ग्राम स्वराज के तहत पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है। 24 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन निर्माण के लिए 20 लाख पंचायती राज व 4 लाख की धनराशि मनरेगा से आवंटित होगी। लेकिन भवन निर्माण से पूर्व ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। पाबौ ब्लाक प्रमुख डॉ. रजनी रावत ने शिलान्यास पर सवाल उठाए हैं। डॉ. रजनी ने कहा कि शिलान्यास पट पर ग्राम प्रधान का नाम अंकित किया गया है। जबकि उक्त ग्राम पंचायत में प्रधान पद रिक्त है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि उक्त भवन निर्माण के लिए ब्लाक से भी धनराशि आवंटित होनी है। बावजूद इसके शिलापट पर न तो ब्लाक प्रमुख का और न ही संबंधित क्षेत्र पंचायत सदस्य का नाम अंकित किया गया है। ब्लाक प्रमुख रजनी ने स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत के प्रधान की मौत हो गई थी। ग्राम पंचायत में उपप्रधान भी नहीं था। जिस पर वरिष्ठ वार्ड सदस्य को प्रधान पद का प्रभार सौंपा गया है।