हरिद्वार। अन्नदाता किसान यूनियन के अलकनंदा घाट पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को किसानों और मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चिंतन किया गया। इस दौरान किसानों ने फसल बीमा, एमएसपी कानून, भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह ने राजरूप डबास को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। सम्मेलन का संचालन उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेंद्र राणा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने मजदूर और किसानों से सम्बंधित समस्याओं के बारे के बताया।