जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष कराने को लेकर प्रेक्षागृह पौड़ी में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ), अस्सिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) और खंड विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी ने बताया कि मतदान अधिकारी को ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के लिए दो प्रकार के मतपत्र जारी करने होंगे। सफेद रंग का मतपत्र ग्राम पंचायत सदस्य के लिये और हरे रंग का मतपत्र ग्राम प्रधान के लिए निर्धारित है। वहीं क्षेत्र पंचायत के लिये नीला व जिला पंचायत के लिये गुलाबी रंग मतपत्र होगा। अधिकारी के पास चारों पदों हेतु मतपत्रों के अलग-अलग बंडल होंगे। कहा कि द्वितीय मतदान अधिकारी ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्य व तृतीय मतदान अधिकारी जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के मतपत्र मतदाताओं को देंगे। प्रशिक्षण के दौरान निविदत्त मतपत्र (टेंडर्ड बैलेट) से जुड़ी प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी। ऐसी स्थिति में जब कोई व्यक्ति मतदान के लिए आता है और उसी नाम से पहले कोई वोट डाल चुका होता है, तो उसे निविदत्त मतपत्र दिया जाएगा। इस विशेष मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी अपने हस्ताक्षर के साथ निविदत्त मतपत्र लिखेगा और मतदाता द्वारा मतदान के बाद इसे निर्धारित लिफाफे में अलग से सुरक्षित रखा जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर, अधिशासी अभियंता के एस नेगी, जिल समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी, दृष्टि आनंद, सौरभ हांडा आदि मौजूद रहे।