आज होगी पोलिंग पार्टियां रवाना, कल होगा मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के आठ ब्लाकों में मंगलवार को पंचायत चुनाव का शोर थम गया। पौड़ी जिले के खिर्सू, पाबौ, एकेश्वर, थलीसैंण, बीरोंखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा और रिखणीखाल ब्लाकों में गुरुवार को मतदान होगा। गुरुवार को आठ ब्लाकों में आने वाले ग्राम प्रधान की 509, क्षेत्र पंचायत की 195 सीटों के साथ ही जिला पंचायत सदस्य की 22 सीटों के लिए मतदान होगा।
मतदान के लिए संबंधित ब्लाक मुख्यालयों से बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी। गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रशासन ने अपनी तैयारी की है। मंगलवार को ही पंचायत चुनावों में तैनात कार्मिकों का संबंधित ब्लाक मुख्यालयों में जाना भी शुरू हो गया। वहीं पंचायत चुनावों के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन मंगलवार को प्रत्याशियों ने कोई कोर कसर नहीं रखी। विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने गांव-गांव जाकर मंगलवार को भी पूरे दिन प्रचार-प्रसार किया। जिला पंचायत सदस्य की 22 सीटों पर ही अकेले 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत ने बताया कि पहले चरण के लिए चुनाव-प्रचार शाम 5 बजे थम गया है। बुधवार को आठ ब्लाकों में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियों को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों से ही मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। गुरुवार को इन ब्लाकों में वोटिंग होगी। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी आरओ के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। जिले के 7 ब्लाकों में चुनाव दूसरे चरण में होगा।