जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचायत महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। आयोजन समिति ने 26 से 31 दिसंबर तक महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया है। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
जगदंबा डंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवें पंचायत महोत्सव का आयोजन 26 से 31 दिसंबर तक किया जायेगा। 26 दिसंबर को स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। 27 दिसंबर को दर्शन फस्र्वाण, 28 दिसंबर को गजेन्द्र राणा, राकेश खनवाल, 29 दिसंबर को मंगलेश डंगवाल, 30 दिसंबर को अमित सागर और 31 दिसंबर को क्षेत्र की महिला मंगल दलो और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।