पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालय में जड़ा ताला
नई टिहरी : त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में पंचायत प्रतिनिधियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय पर तालाबंदी की। इस बावत प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधि ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल पहुंचे। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने एडीओ पंचायत के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने, एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर लगातार पंचायतीराज निदेशालय देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। परन्तु सरकार द्वारा वार्ता के लिए संगठन को नही बुलाया जा रहा है, इसके विरोध में संगठन के आहवान पर सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन व तालाबंदी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि सरकार संगठन को वार्ता के लिए नहीं बुलाती है तो आगामी 3 अगस्त को देवप्रयाग सभी के पंचायत प्रतिनिधि सीएम आवास का घेराव करेंगे। (एजेंसी)