पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा
चमोली : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से जिला पंचायत अध्यक्षों की तरह प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों को भी प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर जल्द ही प्रधानों एवं प्रमुखों को प्रशासक नियुक्त नहीं किया गया तो संगठन मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। मौके पर नारायणबगड़ विकासखंड में प्रधान संघ के अध्यक्ष मोनू सती, ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)