पंचायतें विकास की पहली सीढ़ी

Spread the love

नई टिहरी : जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सोना सजवाण ने सरकार के फैसले का आभार जताते हुए कहा कि पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षों को बतौर प्रशासक नियुक्त करना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज को धन्यवाद दिया, जिनकी पहल से पंचायतों को मजबूती मिली है। सोना सजवाण ने बताया कि 1 दिसंबर को जिला पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन सरकार ने अध्यक्षों को प्रशासक के तौर पर कार्य करने का मौका दिया है, जिससे पंचायतों के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पंचायतें विकास की पहली सीढ़ी होती हैं, और इनकी मजबूती के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों तक पंचायतों को प्रशासकों के हवाले किया गया है, और इस दौरान हम ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देंगे। समन्वय बनाकर पंचायतों की आय बढ़ाने, निर्माण कार्यों, सफाई और अन्य जरूरी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सोना सजवाण ने कहा कि इस फैसले के माध्यम से पंचायतों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, और संगठन जल्द ही मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर सरकार का आभार व्यक्त करेगा। उन्होंने जिले के सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए विकास में योगदान देने की बात कही। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *