पिथौरागढ़ में पंचकर्मा सेंटर का हुआ शुभारंभ
पिथौरागढ़। जाखनी के समीप पंचकर्मा केंद्र का शुभारंभ हुआ। रविवार को जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक कविता भगत ने दीप जलाकर केंद्र का शुभारंभ किया। कहा किआयुर्वेद के क्षेत्र में पंचकर्म का महत्वपूर्ण स्थान है। आयुर्वेदिक पंचकर्मा पद्घति से कई बीमारियों का उपचार संभव है। केंद्र खुलने से सीमांत जनपद के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। केंद्र संचालक ड़श्वेता आर्या ने बताया कि शिरोधरा,नश्य,लीच थैरेपी,अभ्यंग स्वेदन सहित अन्य पंचकर्म पद्घतियों से मरीजों का उपचार किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएमएस डज़ेएस नबियाल,ड़दीपक गैडा,रेखा आर्या,ड़ाषव आर्या,डीपीआरओ हरीश आर्या,महेश बराल,योगेश चंद,शेखर भट्ट,लक्ष्मी भट्ट,राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र भट्ट मौजूद रहे।