आदिबदरी मंदिर में पांडव नृत्य का आयोजन
चमोली।बाला सुंदरी समाज कल्याण समिति रुद्रप्रयाग के माध्यम से गुरुवार को आदिबदरी मंदिर परिसर में पांडव नृत्य का प्रदर्शन किया गया।यह समिति संस्ति एवं लोक कला के जागरण एवं सर्वधन के अभियान पर निकली है। इस अभियान का शुभारंभ समिति ने आदिबदरी मंदिर धाम से किया। ढोल दमाऊं के 36 ताल पर 16 कलाओं के पांडव नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि शुक्रवार से 4 जनवरी तक कर्णप्रयाग में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इससे पूर्व समिति सदस्यों के मंदिर में पहुंचने पर मंदिर महासचिव हेमेंन्द्र कुंवर, थापली एवं जुलगढ की ममंदल सदस्यों ने उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया। इस अवसर पर हीरा शाह, बलवंत भंडारी, नरेश बरमोला, बलवंत नेगी, सीपी बहुगुणा, बसंत शाह, विजय आदि थे।