रुद्रप्रयाग : नगर पालिका रुद्रप्रयाग के सुमेरपुर क्षेत्र में पूजा अर्चना के साथ पांडव नृत्य शुरू हो गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। सुमेरपुर में मंगलवार को दीप प्रज्वलन के साथ पूजा अर्चना के साथ पांडव नृत्य शुरू हो गया है। पांडव नृत्य में अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना एवं पांडवों की पूजा अर्चना की जाएगी। पांडव नृत्य में 1 दिसम्बर को कल्या ल्वार कौथीग, 2 दिसम्बर को बाणों का दिन, 10 दिसम्बर को गैंडा कौथिग, 11 दिसम्बर को पांडवों का गंगा स्नान, 13 दिसम्बर को सिरोता एवं हाथी कौथिग एवं 14 दिसम्बर को मोरी डाली कौथीग के साथ पांडव नृत्य का समापन किया जाएगा। समिति के सदस्य बलवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि सुमेरपुर में बीते सालों की भांति इस वर्ष भी पांडव का आयोजन शुरू हो गया है। करीब बीस दिनों तक चलने वाले नृत्य को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। (एजेंसी)