पंडित भैरव दत्त धूलिया पुरस्कार इस वर्ष राजीव लोचन शाह को

Spread the love

देहरादून। इस साल का पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन शाह को दिया जाएगा। यह कार्य्रकम 19 मई को मयूर सिनेमा हॉल लैंसडाउन में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार व पहाड़ के संपादक डॉ.शेखर पाठक के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरे वर्ष का पुरस्कार समारोह में पत्रकारिता, साहित्य व सामाजिक क्षेत्र की अनेक हस्तियों के मौजूद रहने की संभावना है। राजीव लोचन शाह 1977 में स्थापित नैनीताल समाचार के माध्यम से पिछले 47 सालों से जनपक्षीय पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। उन्होंने चिपको(1977-82), नशा नहीं रोजगार दो(1984-85), उत्तराखंड राज्य स्थापना आंदोलन(1994-95) और राज्य स्थापित होने पर सभी सामाजिक विषयों समेत लगातार हर सामाजिक आंदोलन व संघर्षों में अग्रिम भूमिका निभाई है। कर्मभूमि फाउंडेशन के सचिव हिमांशु धूलिया ने बताया कि वर्ष 2023 से हर साल पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार किसी एक पत्रकार को सार्वजनिक समारोह में देने का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2023 में जय सिंह रावत को यह सम्मान दिया गया। इस पुरस्कार में एक लाख रुपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट किया जाता है। फाउंडेशन की एक मूल्याकंन कमेटी विजेता का नाम चुनती है। लैंसडाउन में होने वाले आयोजन में डॉ.एसपी नैथानी, अनिरुद्ध सुंदरियाल, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा, फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमित्रा धूलिया, फिल्म निर्माता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया भी मौजूद रहेंगे।
अग्रिम पत्रकार व स्वतंत्रता सेनानी थे भैरव दत्त
भैरव दत्त धूलिया उत्तराखंड के अग्रिम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई वर्ष जेल में रहे। 1938 में अपने साथियों संग मिलकर कर्मभूमि अखबार निकाला। 1988 तक इस अखबार का स्वतंत्र सम्पादन किया। कर्मभूमि को गढ़वाल की आवाज कहा जाता था। 1967 में उन्होंने लैंसडाउन विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा ओर उस समय के मजबूत कांग्रेसी जगमोहन सिंह को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *