पं.गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति ने किया कार्यभार ग्रहण
काशीपुर। नगर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान प्रधानाचार्य स्वास्थ्य खराब होने के चलते मौजूद नहीं रहे। शिक्षा विभाग की देखरेख में हुए चुनाव के बाद सीईओ केएस रावत ने प्रबंध संचालक को प्रबंध समिति को कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रबंध संचालक ने प्रबंध समिति को कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए थे। मंगलवार को प्रबंध समिति की अध्यक्ष विमला गुड़िया, प्रबंधक एसके शर्मा, उप प्रबंधक मनोज कौशिक, कोषाध्यक्ष संजय कचौरिया ने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, रजत सिद्ध, कांग्रेसी नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय, अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल की मौजूदगी में प्रबंध समिति ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। लेकिन इस दौरान प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक मौके पर मौजूद नहीं रहे। इसी दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, खिलेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रबंध समिति ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। वहीं प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने बताया कि इंटरवेल के दौरान मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया था। इसलिए मैं इलाज के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय चला गया था। जहां पर मैंने खुद को डॉक्टर को दिखाया और दवाई लेकर आराम करने के लिए घर चला गया। बुधवार को वह विधिवत रूप से कॉलेज में अपने कार्यालय में बैठेंगे।