प०गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर किया मां-बेटी सम्मान समारोह का आयोजन
बागेश्वर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर राजकीय इंटर कॉलेज सिरकोट में मां-बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा पास करने वाली सभी छात्राओं और उनकी माताओं को प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। उन्होंने बालिका शिक्षा को अनिवार्य बताते हुए समाज से बेटा-बेटी का भेद मिटाने और बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने को कहा। सिरकोट के प्रधानाचार्य पूरन सिंह बिष्ट हर साल कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं और उनकी माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं। उन्होंने यह मुहिम ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की थी। जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। इस साल उन्होंने गुरुवार को पंत जयंती पर समारोह का आयोजन किया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट और खंड शिक्षाधिकारी उमेद सिंह रावत ने इस साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं और उनकी माताओं को सम्मानित किया। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा महत्व बताया। कहा कि शिक्षा के दम पर ही बालिकाएं समाज में अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं से उच्च शिक्षा हासिल कर आत्मनिर्भर बनने को कहा। समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष कुंदन सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्ष रीता गुप्ता, कैलाश जोशी, मदन मोहन पांडेय, रमा मासीवाल, भरत नेगी, दयाल राम आदि मौजूद रहे।