उत्तराखंड

पंडित लक्ष्मण महाराज बोले उर्दू खालिस भारतीय भाषा है

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हजरत शाह विलायत माडर्न गर्ल्स स्कूल में पुस्तक विमोचन के साथ मुशायरा का आयोजन
– नदीम बर्नी देहरादूनी प्रोफेसर उनवान चिश्ती उर्दू अवार्ड से सम्मानित होने के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित
रुड़की। साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय बज्मे उनवान चिश्ती एवं काव्य शोध संस्थान उत्तराखंड की ओर से हजरत शाह विलायत माडर्न गर्ल्स स्कूल में पुस्तक विमोचन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तानी मूल के अंतर्राष्ट्रीय लेखक पंडित लक्ष्मण शर्मा महाराज द्वारा की गई। हजरत दिल ताजमहली अकबर आबादी की काव्य पुस्तक कुलयाते दिल का विमोचन करते हुए पंडित लक्ष्मण महाराज ने कहा की उर्दू खालिस भारतीय भाषा है और इसके विकास में अकबराबाद अर्थात आगरा का विशेष योगदान रहा है।
प्रोफेसर तनवीर चिश्ती ने कहा कि दिल ताजमहली की शायरी में दबिस्ताने अकबराबाद की सारी खूबियां प्रत्यक्ष रूप से मौजूद हैं। डॉक्टर जितेंद्र अध्यक्ष मंगलम ट्रस्ट ने कहा कि दिल साहब की कविताओं में भारतीय साहित्यकार कूट-कूट कर भरा है। मौलाना अनवर शाह कश्मीरी के पौत्र कमल देवबंदी ने कहा कि दिल ताजमहली की शायरी में नजीर अकबराबादी का अक्ष नजर आता है। डॉक्टर सम्राट सुधा ने कहा कि दिल ताजमहली की शायरी में भारतीय मूल्यों की खूबसूरती के साथ तस्वीरकशी नज़र आती है। इस मौके पर इनकम टैक्स कमिश्नर अलीम कौशर,शमीम कुरैशी,अब्दुल्ला राही,डॉक्टर कमाल सहारनपुरी, डॉक्टर कुढ़सिया, अंजुम, डॉक्टर तनवीर गौहर मुज्जफरनगरी सबीहा नाज,सैफ उस्मानी, प्रोफेसर ताबिश जमाल चिश्ती, नदीम बर्नी देहरादूनी, डॉक्टर रियाज देहरादूनी, डॉक्टर सरफराज देहरादूनी, डॉक्टर रहमत नजराना, तलहत सरोहा सहारनपुरी, कलीम देहलवी, अनीश मंगलौरी आदि के नाम उल्लेखनीय है। इस अवसर पर पढ़ा गया कलाम… हम तो यह जानते हैं मोहब्बत है जिंदगी, है जिंदगी हराम अगर मोहब्बत ना हो। (दिल ताजमहल), जो अपनी फिकर से अगली सदी में रहता है, वह एक शख्स हमारी गली में रहता है। (प्रोफेसर तनवीर चिश्ती), मैंने जब भी उसकी जुल्फे सवारी तो ए नदीम, रखकर सर मेरी ब्याज पर सो गई ग़ज़ल। (नदीम बर्नी), यह कार्यक्रम नदीम बर्नी देहरादूनी को उत्तराखंड सरकार से एक लाख नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रोफेसर उनवान चिश्ती उर्दू अवार्ड से सम्मानित होने के उपलक्ष में आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!