पानी निकासी को नाली निर्माण की मांग की
चम्पावत। मनिहारगोठ क्षेत्र में बीच सड़क पर बरसात में पानी एकत्र होने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होनें समस्या का समाधान करने के लिए सीएम पोर्टल में शिकायत कर जल्द निराकरण करने की मांग की है। ग्रामीण आबिद हुसैन ने बताया कि बीते कई वर्षो से ग्रामीण जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग से समस्या के निराकरण की मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक हालात जस के तस हैं। उन्होनें कहा कि बरसात के समय सारा पानी सड़क पर एकत्र हो जाता है। जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही तालाब बने जगह से वाहन गुजरता है तो पानी लोगों के घरों की दीवारों और घर के अंदर चला जाता है। उन्होनें सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत कर जिला प्रशासन को निर्देशित करके अलग से पानी की निकासी के लिए नाला बनाने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।