चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड की न्याय पंचायत हरमनी के करचूड़ा में विगत कई दिनों से गुलदार दिखाई दे रहा है। गुलदार की धमक के साथ ही ग्र्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ। ग्रामीणों ने वन विभाग की से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द से पकड़ा जाए। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार शाम की समय ही घरों के आसपास दिखाई देता है। निवर्तमान ग्राम प्रधान कमला देवी एवं समाजसेवी नंदन रमोला ने बताया कि उनके घर के आंगन में बच्चे खेल रहे थे, तभी गुलजार के द्वारा उन बच्चों पर घात लगाकर हमला करने का प्रयास किया जा था, लेकिन बच्चों के शोर मचाने के बाद गुलदार भाग गया थाा।
दूसरी ओर, नंदन रमोला ने बताया कि चारापत्ती के लिए जब पेड़ पर चढ़ रहे थे तो तभी पेड़ से गुलदार नीचे की तरफ आया था। ग्र्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं ताकि गुलदार के आतंक से ग्रामीणों को जल्द ही निजात मिल सके।