श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम मठुड़ गांव के आसपास भालू दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कंडोली मनोज कुमार लखेड़ा ने बताया कि गुरुवार सुबह नौ बजे के करीब ग्राम मठुड़ गांव के पास स्थित राजकीय इंटर कालेज में भालू के दो बच्चे और दो भालू दिखाई दिये गये। कहा कि क्षेत्र में भालू देखे जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। बताया कि इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को सूचना दे दी है। वहीं उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर मंजू राजपूत ने बताया कि मठुड़ गांव में भालू दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया कि आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर को लगातार निगरानी रखने और सम्भावित स्थानों पर रात्रि 10 बजे तक गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं। (एजेंसी)