शांतिपुरी में रात को तेंदुएं देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत
रुद्रपुर। शांतिपुरी में देर रात को घरों के नजदीक तेंदुए की जोड़ी को देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर मोहल्ले में इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुए को भगाने के लिए हांका लगाया। वहीं वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 5 राउंड फायरिंग भी की।गुरुवार देर रात को शांतिपुरी नंबर दो निवासी सुनील मिश्रा सत्यपुर गांव से अपने घर आनंदपुर की ओर आ रहे थे तभी उनको गांव के मुहाने पर मनोहर जोशी के खेत के पास तेंदुओं की जोड़ी को रास्ता पार करते हुए देख लिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी। जिस पर ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर टर्च इत्यादि सर्च लाइटों से देखा तो खेतों में तेंदुए की जोड़ी दिखाई दी। सूचना वन क्षेत्राधिकारी रेंजर अनिल जोशी को दी और तत्काल मौके पर डिप्टी रेंजर मनोज जोशी के नेतृत्व में टीम पहुंच गई। जिसके बाद वन कर्मियों और ग्रामीणों ने साथ मिलकर हांका लगाया और करीब पांच राउंड फायरिंग कर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद तेंदुए गन्ने के खेतों में ओझल हो गए। बावजूद इसके सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम रात भर हूटर बजाकर गस्त करती रही। वहीं ग्रामीण भी अपने घरों के बाहर लाइटें खुली रख जाग करते रहे।