रुद्रप्रयाग। बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में चारों ओर उगी झाड़ियों में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है। साथ ही उनके द्वारा हमले की संभावनाएं भी जताई गई है। बीती सांय पुनाड़ के भाणाधार क्षेत्र की ओर लोगों ने भालू की चहलकदमी देखी जिसके बाद लोगों को सर्तक और सुरक्षित रहने का आह्वान किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में एक ओर गुलदार का खतरा बना है तो वहीं भालू भी शहरी क्षेत्रों की ओर दिखने लगे हैं। बीते दिन पुनाड़ के भाणाधार क्षेत्र में जंगल की तरफ भालू देखा गया जिसके बाद लोग दहशत में है। हालांकि लोगों ने सभी को सर्तक और जागरूक रहने की अपील भी की है। स्थानीय निवासी राकेश नौटियाल, शैलेंद्र गोस्वामी, राजेश नौटियाल, पांडव नृत्य एवं शिव समिति के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, नरेंद्र गोस्वामी, दुर्गा नौटियाल, सतीश नौटियाल आदि ने कहा कि वन विभाग को गुलदार और भालू के प्रति आम लोगों की सुरक्षा दिलाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। यदि किसी आवादी वाले क्षेत्र में गुलदार और भालू दिखे तो लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त लगाने के साथ ही शोर-शराबा कर ऐसे हमलावर जानवरों को दूर भगाएं ताकि लोगों में किसी तरह का डर पैदा न हो। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गांव के रास्तों में बच्चे खेलते रहते हैं इसलिए महिला और बच्चों की सुरक्षा के विशेष प्रयास किए जाएं।