पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर
श्रीनगर, एजेंसी : जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिली थी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में जैसे ही टीम आगे बढ़ी, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया है।