सपलोड़ी व भट्टी गांव में गुलदार की दहशत
दोपहर के समय ही गांव के आसपास दिख रहा गुलदार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिले के पाबौ ब्लाक के सपलोड़ी और भट्टी गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। दोपहर के समय ही ग्रामीणों को गुलदार गांव के आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।
कोठला गांव में मंगलवार की दोपहर को करीब दो बजे गांव के पास ही एक गुलदार आ धमकाइससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों के हो-हल्ला करने के बाद भी गुलदार वहां से नहीं हटा। इस दौरान युवाओं ने गुलदार की चहल कदमी अपने मोबाइल पर कैद कर ली। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सपलोड़ी और भट्टी गांव में लगातार गुलदार की दहशत बढ़ रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीण सुरेंद्र नौटियाल ने बताया कि आए दिन गांव में गुलदार के दिखाई देने से सबसे अधिक खतरा बच्चे व बुजुर्गों को बना हुआ है।