कोटद्वार के मनोहर नगर कॉलोनी में गुलदार की दहशत, दिखे पद चिह्न
-शनिवार-रविवार की रात को घर के आंगन पर धमका गुलदार, वन विभाग हुआ सतर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में भी गुलदार शिकार की तलाश में आबादी में घुसने लगे हैं। गत शनिवार-रविवार की रात को गुलदार कोटद्वार के मनोहर नगर कॉलोनी में आ धमका। सुबह क्षेत्रीय निवासी नरेंद्र सिंह के आवास के लॉन में गुलदार के पद चिह्न नजर आए। बताया जा रहा है कि गुलदार गाड़ीघाट की तरफ निकल गया। हालांकि, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, वन विभाग की टीम गुलदार की मॉनीटरिंग में लग गई है।
बदरीनाथ मार्ग स्थित मनोहर नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि रात करीब 1 बजे तक वे लॉन में ही बैठे हुए थे। इसके बाद ही गुलदार किसी समय आया। उन्होंने लॉन की गीली मिट्टी पर सुबह सुबह गुलदार के पैरों के निशान देखें। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के डिप्टी रेंजर प्रदीप उनियाल का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से गुलदार की लोकेशन तलाशने की कोशिश की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में वन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है, जिससे किसी को कोई हानि न हो।
बता दें कि बदरीनाथ मार्ग के निकट सिद्धबली मंदिर के आसपास हाथियों का भी आतंक बना रहता है। कई बार हाथी नेशनल हाईवे आ जाते हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा तो रहता ही है, साथ ही जाम की स्थिति भी बन जाती है।