चोपड़ी गांव में जंगली जानवरों का आतंक
नई टिहरी। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांच चोपड़ी में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। चोपड़ी में आजकल शाम होते ही जंगली सूअरों व गुलदार की धमक शुरू हो जाती है। जंगली सूअर जहां गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, वहीं गुलदार के आतंक से ग्रामीण शाम होते ही घर में रहने को मजबूर हैं। चंबा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल सहित ग्रामीणों राजेंद्र, दनवीर, विमल, राकेश आदि का कहना है कि गांव में जंगली जानवरों का इस कदर आतंक है, कि शाम होते ही सूअर गांव की फसलों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं, तो गुलदार भी गांव में धमक जा रहे हैं। बीते दिवस ही गुलदार ने शाम के वक्त गांव के खेतों में चुग रही एक गाय व एक बछड़ी को अपना निवाला बनाया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों व ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल ने वन विभाग के अधिकारियों को दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है, कि इन गुलदारों को पकड़कर अन्यत्र ले जाने का काम करें व सूअरों के आतंक से भी निजात दिलाने का काम किया जाय। ग्रामीणों ने विभाग ने जंगली जानवरों से फसलों को हुये नुकसान व मृत पालतु पशुओं का मुआवजा शीघ्र देने की भी मांग की है।