पेंटिंग में अंबिका, मेरा योग वीडियो प्रतियोगिता में मेनिष्ठा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चित्रकला विभाग की ओर से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंबिका मिश्रा प्रथम, यशिका जखवाल द्वितीय, सोनाली अमोली तृतीय स्थान पर रही। वहीं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वाधान में मेरा योग वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मेनिष्ठा, दीप्ति पसबोला, यशिका जखवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राजनीति विभाग के तत्वाधान में योग और उसके हमारे जीवन में महत्व पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड़ी से योगाचारिणी एकता भट्ट ने योग और उसके उदभव के बारे में बताया। साथ ही वर्तमान समय में योग के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए योग के विभिन्न आयामों राजयोग, हठयोग, लययोग और कर्मयोग, भक्तियोग की भी जानकारी दी। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ. हीरा सिंह ने विभिन्न आसनों का अभ्यास कर उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सरका ने घर पर योग और परिवार के साथ योग को इस वर्ष की थीम निर्धारित किया है। जिसको ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म में गूगल मीट के माध्यम से व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सीमा चौधरी, चित्रकला विभाग प्रभारी डॉ. विनोद सिंह, डॉ. महन्थ मौर्य आदि के सहयोग से ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया।