जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। परिषद में पंकज कुमार को छात्र व कृतिका को छात्रा प्रतिनिधि चुना गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आयोजित कार्यक्रम में पंकज कुमार को छात्र प्रतिनिधि, कृतिका डोबरियाल को छात्रा प्रतिनिधि, अवनीश पांडेय को छात्र उपप्रतिनिधि, नंदिनी को छात्रा उप प्रतिनिधि, अमित सिंह रावत को विद्यालय अनुशासन समिति प्रमुख छात्र और आकृति को विद्यालय अनुशासन प्रमुख छात्रा चुना गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डी.पी जोशी एवं उप प्रधानाचार्या तुनका राय द्वारा चयनित परिषद पदाधिकारियों को सेशे व बैज पहनाकर अलंकृत किया गया। तत्पश्चात पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की शपथ दिलवायी गई। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल, संगीत एवं कला आदि गतिविधियां भी शिक्षा एक अंग है, जिससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास संभव है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्रीमती रमा हिन्दवान एवं श्रीमती श्वेता नेगी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।