श्रीनगर गढ़वाल : पंजाब के गुरुकाशी विश्वविद्यालय भटिंडा में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग पुरुष प्रतियोगिता में गढ़वाल विश्वविद्यालय के पंकज रिलकोटिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा मोहित सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बॉक्सिंग में गढ़वाल विश्वविद्यालय की पुरुष व महिला दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा। बताया कि पुरुष वर्ग में 3 और महिला वर्ग में 1 बॉक्सर क्वालीफाई करने से चूक गए थे, लेकिन छात्रों के उल्लेखनीय योगदान से गढ़वाल विवि में खुशी की लहर है। (एजेंसी)