श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र पंकज सिंह रेलकोटिया राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में 57 किलोग्राम भार वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 1 से 5 दिसंबर 2025 तक भरतपुर राजस्थान में आयोजित की जा रही है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का स्पोट्र्स आथॉरिटी ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के संयुक्त तत्वावधान में 5वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में इस बार कुल 8 राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी शामिल होंगे, जो सीधे क्वार्टर फाइनल में मुकाबला करेंगे। प्रतियोगिता में चयनित होने पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं, खेल निदेशक प्रो. जेपी मेहता, सहायक निदेशक स्पोर्टस, मोहित सिंह बिष्ट ने पंकज को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। (एजेंसी)