जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : सोमवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पैनखण्डा महोत्सव 2025 के सफल संचालन एवं समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने हेतु बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने तहसील ज्योतिर्मठ के आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को विभागीय स्टाल लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन पार्किंग की सुव्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सकीय सुविधाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु समुचित प्रबंध करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए महोत्सव को सफल एवं आकर्षक बनाने की बात कही। पैनखण्डा महोत्सव विकास समिति द्वारा आयोजनों को सफल बनाने हेतु विचार रखें गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भाकुनी, एसडीएम जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ सहित पैनखण्डा महोत्सव विकास समिति के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।