पिथौरागढ़। पांखू के एसबीआई के प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया । उन्होंने बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है।पांखू में लोगों ने बैंक पर लापरवाही, सुदूरवर्ती क्षेत्र से आने वाले लोगों का काम समय पर नहीं करने के साथ कई आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लक्ष्मण सिंह कार्की ने कहा लोग कई किमी पैदल चलकर यहां पहुंचते हैं।लेकिन बैंक कर्मियों के व्यवहार व कार्यप्रणाली के कारण उन्हें परेशानी होती है। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश पाठक, प्रदीप रावत, हरी चन्द्र सिंह, दीपक बठकोरा, चंचल रावत, हेम जोशी, गोपाल कार्की आदि मौजूद रहे।