पंचेश्वर पुलिस ने टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर दिए जरूरी दिशा निर्देश
चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट में गुमदेश क्षेत्र में पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ उनका सख्ती से पालन करने की बात कही। नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज करने, वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठाने, ओवर स्पीड से वाहन न चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन सिंह धौनी ने बताया कि यूनियन को समय-समय पर जानकारी दी जाती है।