उत्तराखंड

पंत विवि का वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी संग अनुबंध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय ने वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (अस्ट्रेलिया) के साथ अनुबंध किया है। जिसका उद्देश्य पंतनगर विवि के छात्रों को वैश्विक स्तर पर गुणवत्तायुक्त शोध की सुविधा प्रदान कराना है। बुधवार को पंतनगर विवि के कुलपति ड़ मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने प्रोफेसर बार्ने ग्लोवर कुलपति एवं अध्यक्ष वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी अस्ट्रेलिया के साथ हस्ताक्षरित करार किया। बताया कि यह अनुबंध वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के एसडीजी फोरम के विषय ‘पार्टनरशिप विद इम्पैक्ट-एडवान्सिंग विद एसडीजी के तहत नई दिल्ली में हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध के तहत चुनिंदा विषयों के इच्टुक स्नातकोत्तर एवं परास्नातक विद्यार्थी वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, अस्ट्रेलिया में अपने उपाधि शोध का अंशपूर्ण करने के साथ-साथ दोहरी उपाधि के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। यह अनुबंध पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करते हुए शैक्षिक एवं अनुसंधान सहकार्यता को सुगम बनायेगा और बृहद स्तर पर स्नातकोत्तर एवं परास्नातक छात्रों में अनुसंधान और क्षमता निर्माण को सक्षम बनाने में सहयोग करेगा। यहां विवि के अधिष्ठाता स्नातकोत्तर ड़क केपी रावेरकर, अधिष्ठात्री प्रौद्योगिक ड़ अलकनंदा अशोक, सिविल इंजीनियरिंग विभाग से ड़ एचजे शिवा प्रसाद, ड़ ज्योति प्रसाद और विज्ञान एवं मानविकी महाद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के ड़ आरके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!