नई दिल्ली। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया। अब टीम इंडिया की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत हासिल करने पर हैं। भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये ट्रॉफी जीती थी। तब उस टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने बताया है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है। भारत के लिए ये टूर्नामेंट काफी बड़ा है। 2013 के बाद जब इंग्लैंड में साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था तो टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस बार उस हार का हिसाब बराबर कर खिताब जीतने की कोशिश करेगी। स्टार स्पोट्र्स से बात करते हुए रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग-11 चुनी। इसमें उन्होंने एक हैरान करने वाला फैसला किया। रैना ने अपनी प्लेइंग-11 में बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुना है। उन्होंने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जोड़ी पर भरोसा जताया है। इसके अलावा रैना ने लगातार फ्लॉप हो रहे विकेटकीपर केएल राहुल को भी बनाए रखा है और ऋषभ पंत को बाहर रखा है। रैना ने कहा, “राणा के आने से टीम के पास वैरिएशंस होंगे।
उनके पास स्लो बाउंसर है और वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं। हार्दिक पांड्या तीसरे सीमर के तौर पर अहम रोल अदा करेंगे। हमने अभी तक उनका ज्यादा यूज नहीं किया है।