पपोली ने सिमलखेत को हराकर ट्रफी पर कब्जा किया
चम्पावत। सिमलखेत में चल रही नंदन सिंह अधिकारी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में पपोली स्पोर्ट्स क्लब ने सिमलखेत-ए को पराजित कर ट्रफी में कब्जा जमाया। शानदार प्रदर्शन के लिए महेश को मैन अफ द मैच और प्रकाश को मैन अफ द सिरीज मिला। बिशन सिंह अधिकारी के दिशा निर्देशन में फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भागीरथी संस्थान के निदेशक आनंद सिंह अधिकारी ने किया। उद्घाटन मैच में पपोली स्पोर्ट्स क्लब व सिमलखेत-ए टीम के बीच खेला गया। सिमलखेत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पपोली की टीम ने 14वें ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। यहां बिशन सिंह अधिकारी, नवीन अधिकारी, सोनू बिष्ट, अमित अधिकारी, गोकुल अधिकारी, राजेंद्र अधिकारी, प्रकाश अधिकारी आदि ने रहे।