पारा लुढ़ककर पहुंचा 19 डिग्री
संवाददाता, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बीते चार दिन से बदले मौसम के मिजाज से एक बार फिर पारा लुढ़क गया है। रविवार को भी सुबह से ही आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा। बादलों व ठंडी हवाओं के चलने एक बार फिर मई माह के अंतिम दिन पारा लुढ़कर 19 डिग्री पहुंच गया।
रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया। बीते तीन चार दिन से मौसम में हुए बदलाव से मई माह के अंतिम दिनों में भी गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। ठंडी हवाओं के चलने से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। लोग गर्मी के मौसम में इस तरह के मौसम का जमकर आंनद लेते हुए नजर आ रहे है। आसमान में घने बादलों के बीच देर शाम तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।