शहीदी मेले में परेड और झांकी रही आकर्षण का केंद्र

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले के दूसरे दिन स्कूली बच्चों की परेड व झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अमर शहीद नागेंद्र सकलानी व मोलू भरदारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान परेड और झांकी आकर्षण का केंद्र रहे। सीनियर वर्ग में परेड में रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास प्रथम, जीआईसी डांगचौरा द्वितीय और शेमफोर्ड स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। झांकी में केवी मेमोरियल स्कूल चौरास प्रथम, रेनबो स्कूल द्वितीय और होली एंजल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नागेंद्र सकलानी व मोलू भरदारी का त्याग व बलिदान हमेशा याद रहेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. राकेश मोहन मैठाणी ने मेला सहायता राशि को दो लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने, ढूंढप्रयाग मंदिर परिसर की स्थिति सुधारने, कार पार्किंग बनाने एवं गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति कराने, नगर में बहुउद्देशीय भवन बनाने, न्यूनीसैण हिल व्यू प्वाइंट के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कराने आदि की मांग की। कैबिनेट मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि कीर्तिनगर ब्लॉक प्रमुख खंडेवाल ने अपनी निधि से मेले के आयोजन के लिए दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी शालिनी नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, कल्पना कठैत, महिपाल बुटोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे। संचालन महेंद्र कठैत ने किया। आयोजन में राजेश सेमवाल, सतीश बलूनी, साब सिंह, गणेश डिमरी, ओमप्रकाश बडोनी, जगपाल चौहान व नगर पंचायत के सभासद व कर्मचारी सहयोग दे रहे हैं। (एजेंसी)

प्रीतम भरतवाण के गीतों पर थिरके लोग
मेले के दूसरे दिन लोक गायक प्रीतम भरतवाण के गीतों की धूम रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने भगवती राजराजेश्वरी जागर…, रूमा झूमा बाली संध्या जागर…, घंडियाल देवता जागर, हे भाना बिजोरा…, झणि बल कैमरा का बीच…, मुंड बांध्याली…, मेरू मुलक चली घुमी… आदि गीतों की प्रस्तुति दी। मौके पर उनके साथ उभरती हुई लोक गायिका वसुधा गौतम ने भी शानदार गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *