पराधा का ट्रेलर रिलीज, पर्दे पर दिखेगी गांव की कहानी, 22 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

Spread the love

साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पराधा को लेकर सुर्खियों में हैं. इसका डायरेक्शन प्रभु वेणुगोपाल ने किया है. रविवार को अनुपमा परमेश्वरन ने सोशल मीडिया पर मूवी का ट्रेलर शेयर किया और साथ ही कहा कि ‘पराधाÓ उनके लिए एक सपने की तरह है. यह मूवी इस महीने थिएटर्स में दस्तक देगी.फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सुब्बू एक ऐसे गांव से हैं, जहां महिलाओं को पर्दा करना पड़ता है. एक दिन सुब्बू अचानक गायब हो जाती है और पता चलता है कि उसके साथ कुछ बुरा हुआ है. गांव वाले मानते हैं कि सुब्बू की वजह से उनके गांव पर देवी का श्राप लगा है, इसलिए वे उसकी मदद करने से इनकार कर देते हैं.
कहानी आगे इस बात को दिखाती है कि कैसे दो शहर की महिलाएं सुब्बू के साथ खड़ी होती हैं और उनकी मदद से वह फिर से अपनी जिंदगी में मजबूती से खड़ी होती है. यह फिल्म महिला सशक्तिकरण, दोस्ती और हिम्मत की प्रेरणादायक कहानी है. फिल्म में अनुपमा सुब्बू नाम की लड़की का किरदार निभा रही है.
फिल्म को प्रसिद्ध जोड़ी राज और डीके ने मिलकर तैयार किया है. राज और डीके ‘द फैमिली मैनÓ सीरीज के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म का निर्माण विजय डोंकडा, श्रीनिवासुलु पीवी, और श्रीधर मक्कुवा ने मिलकर अनंदा मीडिया कंपनी के बैनर तले किया है. अनुपमा परमेश्वरन के अलावा, फिल्म में दर्शन राजेंद्रन और संगीता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. यह मूवी 22 अगस्त को रिलीज होगी.
इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘पराधाÓ का ट्रेलर शेयर करते हुए अनुपमा परमेश्वरन ने लिखा, ‘पराधा मेरे लिए एक सपने की तरह है. यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है, और मैंने इसमें पूरी मेहनत और लगन से काम किया है. फिल्म को मैंने एक तरीके से जीया है.Ó
अनुपमा ने फिल्म की टीम का धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘मैं हर उस व्यक्ति की बहुत आभारी हूं जिसने मेरा साथ दिया, मुझ पर भरोसा किया और मेरी मदद की. मैं टीम का भी धन्यवाद करती हूं. मैं चाहती हूं कि भारी संख्या में लोग इस फिल्म की कहानी मेरे साथ देखें. मुझे उम्मीद है कि ये कहानी आप सबके दिल को भी उतना ही छू जाएगी जितना मेरे दिल को छू गई है. थिएटर में मिलते हैं.Ó
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *