बिग ब्रेकिंग

पैराग्लाइडर हादसे पर बोले डीएम, साहसिक खेल के दौरान छोटी-छोटी घटनाएं घटती रहती हैं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी ने कहा कि साहसिक खेल के दौरान छोटी-छोटी घटनाएं घटती रहती हैं, तभी यह साहसिक खेल है। पायलट को साहसिक खेल में होने वाली घटनाओं के बारे में ज्ञात होता है वह उन खतरों का आंकलन करने के बाद ही पायलट के रूप मे उभर आता है। बिलखेत में सोमवार सुबह से ही ट्रायल कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है, जिसके तहत पायलटों ने पैराग्लाइड की कई उड़ाने भरी। जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह में आयोजित होने वाले एडवेंचर मेगा इवेंट्स के अलावा क्षेत्र में वर्षभर मौसम के अनुकूलता के अनुसार इवेंट्स चलते रहेंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह में नयारघाटी में कयाकिंग एवं एग्लिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जनपद में एग्लिंग के लिए गाइड तैयार किये गये हैं। मत्स्य विभाग की ओर से पहली बार जनपद में बीट्स भी तैयार किये गये हैं। जिला स्तर पर पहली बार बीट्स का वितरण भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी एवं हिमालय एयरो स्पोट्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जनपद पौड़ी गढ़वाल के नयारघाटी में एडवेंचर मेगा इवेंट्स की तैयारी को लेकर बैठक की। रविवार को बिलखेत में ट्रायल के दौरान लैंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर पायलट को चोट आने पर तत्काल हैली के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाने पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया। जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह में साहसिक मेगा इवेंटस का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री की घोषणा में भी सम्मलित है कि नयारघाटी को एडवेंचर स्पोर्टस् के क्षेत्र में विकसित करने के लिए एवं ऐसे स्पोर्टस् एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में मेगा इवेंट्स आयोजित किया जायेगा। जिसमें पैराग्लाईडिंग, माउटेन बाईकिंग, कयाकिंग, राफ्टिंग, एग्लिंग आदि अन्य एक्टिविटी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि माउटेन बाईकिंग में लैंसडौन से लेकर पौड़ी के रूटों को जोड़ा जायेगा। खैरासैंण से सतपुली-बिलखेत तक करीब 25 किमी. की एक ट्रेल रनिंग होगी, जिसके अन्तर्गत आने गांवों की पगडंडियों में धावक दौड़ लगायेंगे। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि अपने ही क्षेत्रों में पायलट तैयार करेंगे, जो यहीं निवासरत होने पर यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधानुसार पैराग्लाईडिंग का आंनद दे सके। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, हिमालय एयरो स्पोटर््स एसोसिएशन के पदाधिकारी मनीष जोशी, अजय कंडारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!