असिस्टेंट प्रोफेसर बने परमजीत कुमार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वाणिज्य संकाय के पूर्व छात्र परमजीत कुमार लोक सेवा आयोग से हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। परमजीत कुमार ने महाविद्यायल वाणिज्य संकाय से 2019 में एमकॉम की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके पश्चात 2021-22 में उन्होंने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया था।
महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार ने बताया कि परमजीत कुमार एक मेधावी छात्र होने के साथ-साथ सांस्कृतिक क्रियाकलापों में भी अग्रणी रहते थे। उन्होंने महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाटक, गजल गायकी, कव्वाली, सामूहिक गायन जैसी प्रतियोगिताओं में न सिर्फ प्रतिभाग किया बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के कारण प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया था। इस समय परमजीत पंडित बद्री दत्त पांडे महाविद्यालय से डॉ. फारूकीदीन राही के दिशा निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं। महाविद्यालय के लिए यह बहुत गौरव की बात है। महाविद्यालय की वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर प्रीति रानी ने परमजीत कुमार को इस पद को प्राप्त करने पर बधाई दी और कहा कि इस पद को प्राप्त करना वाणिज्य संकाय के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के डॉ. ऋचा जैन, डॉ. एस के गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. संदीप अग्रवाल एवम डॉ. अंशिका बंसल आदि मौजूद रहे।