परशुराम लक्ष्मण संवाद का हुआ मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत झटरी के अंतर्गत डाडामन्डी में आयोजित रामलीला में तृतीय दिवस की रामलीला का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमल्दा दिनेश रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आरती के पश्चात ताड़का सुबाहु बध, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर व परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया गया। रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व मातृशक्ति सहभागिता के अंतर्गत ग्राम बौंठा की कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। रामलीला के अंतर्गत पहली बार महिला सशक्ति, सहभागिता व स्व- संस्कृति को बढ़ावा हेतु क्षेत्रीय गांवों से थड़िया चौंफला प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें आठ गांवों की टीमों द्वारा नामांकन कराया गया है। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष खुशीराम बलोदी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष हरेंद्र रावत व शशिदेव डोबरियाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।