परीक्षा शुल्क वापसी की मांग को छात्रों का धरना जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्रों ने परीक्षा शुल्क वापस किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को भी धरना प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विवि छात्रों पर परीक्षा फार्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने विवि प्रशासन से परीक्षा शुल्क वापस लेते हुए बीएड से लेकर महाविद्यालय में संचालित सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की।
गुरूवार को छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी, महासचिव अतुल डोबरियाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर राज्य सरकार व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और एचएनबी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि वर्तमान सरकार खुद को कोरोना प्रकोप से बचा नहीं पा रही है और मासूम छात्रों के जीवन को दाव में लगाकर परीक्षा कराने का फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई किसी भी छात्र के जीवन को संकट में नहीं पड़ने देगी। महासचिव अतुल डोबरियाल ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। प्रदेश सरकार खुद कोरोना संक्रमण से अछूती नहीं है। महाविद्यालय को देश के विभिन्न क्षेत्रों के रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को रखने का केंद्र बना दिया गया है। ऐसे में महाविद्यालय में परीक्षा कराए जाने के कारण कोराना संक्रमण फैलने का खतरा है। ऐसे में महाविद्यालय में परीक्षा करना ठीक नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी, महासचिव अतुल डोबरियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत, आरिफ अली, आकश नेगी, तुषार जोशी, मून अली आदि शामिल थे।