बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को शिक्षा से जोड़े अभिभावक
आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ‘आपरेशन मुक्ति’ अभियान के तहत पुलिस ने अभिभावकों को अपने पाल्यों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनका शिक्षित होना अति आवश्यक है। इस दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया।
उपनिरीक्षक कृपाल सिंह व महिला उपनिरीक्षक सुमनलता के नेतृत्व में टीम ने लकड़ीपड़ाव के मोमिन नगर में अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने परिवारों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पुलिस ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ अभियान चला रही है। इसके तहत अब तक सैकड़ों बच्चों का सरकारी विद्यालयों में भी प्रवेश करवाया जा चुका है। कहा कि अभिभावकों को अपने पाल्यों की शिक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करना होगा। बच्चों का भविष्य किताब व कलम में है। कहा कि अभिभावकों को खुद अपने बच्चों को स्कूल भेजने व लाने के लिए जाना होगा। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर ‘आपरेशन मुक्ति’ की टीम अभिभावकों की मदद करेगी। इस मौके पर कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल, विद्या मेहता, सूर्यकांत सैनी आदि मौजूद रहे।