अभिभावकों ने शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राइंका दोंदल में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। छात्रों के अभिभावकों और पीटीए ने मुख्य शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर जल्द रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग की है। कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बहुत प्रभावित हो रहा है।
मुख्य शिक्षाधिकारी से मुलाकात के दौरान अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र विषय में प्रवक्ताओं के पद पिछले लंबे समय से रिक्त चल रहे है। जबकि वर्तमान सत्र में अनिवार्य स्थानांतरण के चलते एलटी संवर्ग में सामाजिक विज्ञान का पद भी रिक्त हो गया है। कहा कि वर्तमान में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। कहा कि जब तक स्कूल में स्थाई नियुक्ति नहीं होती है तब तक स्कूल में अतिथि शिक्षकों की ही तैनाती की जाए। मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र ने अभिभावकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर कोट ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन के विजयदर्शन बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, अभिभावक लीला देवी, अशोक कुमार, रमीनाथ, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी आदि शामिल थे।