अभिभावकों ने कैबिनेट मंत्री का जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : समग्र शिक्षा और पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्रदेश के कई स्कूलों के लिए 1200 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमें पौड़ी जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठखाल का उच्चीकरण भी हुआ है। विद्यालय के उच्चीकरण होने पर क्षेत्र की जनता ने खुशी जताई है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया है। कहा कि अब छात्र-छात्राओं को इंटर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य विद्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा।
थलीसैंण ब्लाक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठखाल का उच्चीकरण कर वर्षों पुरानी क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा किया गया है। जहां क्षेत्र के नौनिहालों को हाईस्कूल के बाद 6 से 7 किमी. दूर तिपालीसैंण जाना पड़ रहा था, लेकिन अब विद्यालय का उच्चीकरण कर छात्र-छात्राओं को विषम भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करने से निजात मिलेगी। भाजपा के मंडल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान कुठ अमर सिंह नेगी ने इस बड़ी और वर्षों पुरानी मांग को धरातल पर साकार करने के लिए सभी क्षेत्रवासियों की ओर से कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार जताया है।