उत्तरकाशी। राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरी को क्लस्टर योजना के अंतर्गत पीएम आदर्श उच्चतर इंटर कॉलेज मोरी में समायोजित करने की प्रशासनिक तैयारियों का अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है। गत दिवस विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि दोनों विद्यालयों का एक ही परिसर में संचालन शैक्षिक दृष्टि से उचित नहीं है। जबकि, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरी में 74 छात्राएं अध्ययनरत हैं। अभिभावकों ने कहा कि वे बच्चों को केवल राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ही पढ़ाना चाहते हैं। मोरी विकासखण्ड जैसे दुर्गम क्षेत्र का एकमात्र बालिका विद्यालय है, जहां दूरदराज की छात्राएं पढ़ाई के लिए आती हैं। विद्यालय के बंद होने की स्थिति में छात्राओं के पठन पाठन पर बुरा असर पड़ेगा। बैठक में प्रमिला, अमर सिंह, धर्मलाल सुरेशा, जुनारी, संजय सिंह राणा, मनमोहन आदि मौजूद रहे। इधर, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरी में 74 छात्राएं अध्यनरत है। अभिभावकों ने ज्ञापन दिया कि कन्या विद्यालय के छात्राओं को यथावत रखा जाए। इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।