जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं से तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों के प्रति हमेशा गंभीर रहें। उन पर अनावश्यक दवाब न डालें। बच्चों को संस्कारवान बनाना बहुत जरूरी है। कहा कि विद्यार्थी के जीवन में संयम, नियम व अनुशासन जरूरी है।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रवेश के साथ ही परिश्रम के साथ अध्ययन आरंभ कर देना चाहिए। जब परीक्षा की तैयारी अच्छी होती है तो परीक्षा के दौरान तनाव की स्थिति पैदा नहीं होती। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, इसी सोच के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अयाजुद्दीन ने कहा कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए। बच्चों को दृढ़ इच्छा शक्ति और योजनाबद्ध ढ़ंग से जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। परीक्षा मूल्यांकन की एक सामान्य प्रक्रिया है,जो निरंतर चलती रहती है, इसे कभी भी भार नहीं मानना चाहिए। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, विजय लखेड़ा, उमेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, शिक्षक सादर सिंह रावत, मुकेश सिंह, मनमोहन सिंह चौहान, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पदमेश बुड़ाकोटी ने किया।