महंगी रेफ्रेंस बुक के विरोध में सड़कों पर उतरे अभिभावक
रुद्रपुर। ब्लक क्षेत्र के निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित अभिभावकों ने पूर्ण रूप से एनसीईआरटी की किताबें लागू न करने के विरोध में खंड विकास कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने महंगी रेफ्रेंस बुक्स बंद नहीं कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को भारतीय क्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के जिला संगठन मंत्री चन्द्र सिंह चुफाल के नेतृत्व में अभिभावक खंड शिक्षा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ने खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक धरना दिया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा नगर और ग्रामीण क्षेत्र के निजी स्कूलों में पूर्ण रूप से एनसीईआरटी की किताबें नहीं लगाई जा रही है। कुछ स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों के साथ अन्य महंगी रेदेंस बुक्स थोपी जा रही हैं। इससे अभिभावकों को काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। कहा प्रदेश सरकार ने स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लगवाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी अभिभावकों की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया स्कूलों ने अपनी-अपनी दुकानें निर्धारित की हैं। इन्हीं दुकानों पर ही किताबें मिल पाती हैं। यहां अनिल कुमार, दीपक तांगरा, राकेश कुमार, उमेश गुप्ता, रोहित कुमार, ष्ण कुमार, विवेक, हैप्पी रस्तोगी, रामप्रकाश, महेश सैनी, किशोर कुमार रहे।