अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
रुद्रप्रयाग : प्रधान मक्कू विजयपाल सिंह नेगी ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा कि राइका मक्कू में लंबे समय से प्रधानाचार्य समेत प्रवक्ता हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के पद रिक्त चल रहे हैं। वर्तमान में विद्यालय में लगभग 150 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिन अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है वह अपने बच्चों को शहरी क्षेत्र के सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने नहीं भेज सकते हैं। इन्हीं अभिभावकों के बदौलत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय चल रहे है। सरकार की शिक्षा विभाग के अंतर्गत समय-समय पर जो स्थानान्तरण नीति अमल में लाई जाती है, उससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ कुठाराघात है। शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर अभिभावकों को डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पडे़गा। (एजेंसी)