परीक्षा छात्र जीवन के लिए जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कोटद्वार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रांत सह मंत्री उत्तरांचल रीतांशु कंडारी ने कहा कि परीक्षा छात्र के जीवन के लिए बहुत जरूरी है। जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास बेहद जरूरी है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें जीवन के प्रति अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ऑनलाइन सदस्यता की जाएगी।
अभाविप के प्रांत सह मंत्री उत्तरांचल रीतांशु कंडारी एवं विभाग संगठन मंत्री पौड़ी पृथ्वी राणा ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया। विभाग संगठन मंत्री पृथ्वी राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ परीक्षा छात्र के लिए क्यों जरूरी है सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रदेश सह मंत्री रीतांशु कंडारी ने कहा कि परीक्षा छात्र के जीवन के लिए बहुत जरूरी है। परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। सामान्य दिनों की तरह गंभीरता से विद्यालय आकर परीक्षा देनी चाहिए। आत्म विश्वास के साथ परीक्षा देने से अपेक्षाकृत अच्छे अंक प्राप्त होते है। साथ ही अध्ययन के समय एकाग्रचित होकर पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र प्राप्त होते ही उसको एक बार पढ़ लेना चाहिए। जो प्रश्न सबसे अच्छी तरह आता हो उसे पहले हल करें। उन्होंने कहा कि स्कूल जीवन भविष्य की नींव होता है। हमें अपनी रूचि, क्षमता और संभावनाओं को ध्यान में रखकर भविष्य का लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। बैठक में जिला संयोजक अजय, विभाग सह संयोजक शुभम रावत, नगर सह मंत्री नितिन दिवाकर, नगर छात्रा प्रमुख अतिथि अग्रवाल, मीडिया प्रभारी आकाश, विकास, किशन, छात्र परिषद अध्यक्ष सागर कंडवाल आदि उपस्थित रहे।